
East Singhbhum : जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा की गई । बैठक में पशुओं को वैक्सीन देने की कार्य योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई। वहीं प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारियों से पशुओं के वैक्सीनेशन को लेकर कार्य योजना एवं समयावधि में पूरा किए जाने पर सुझाव मांगे गए। जिला योजना पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत गांव, पंचायत में सभी पशुओं का खुरहा, मुंहपका रोग आदि का टीकाकरण कराएं। उन्होंने पूरी सक्रियता के साथ पशुओं का टीकाकरण का कार्य पूर्ण करने की बात कही। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी जमशेदपुर/ घाटशिला, आदर्श ग्राम पदाधिकारी, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।