
Garhwa: जिला परिवहन पदाधिकारी गढवा के निर्देश पर प्रधान सहायक,अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट ,बिना सीट बेल्ट के पकड़े गए चालको को सड़क जागरूकता को लेकर सड़क सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी गई | मौके पर नियम की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरुकता अभियान के तहत बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए परिवार एवं अपने लोगो को प्रेरित करें । लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से करने की बात कही।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा , प्रधान सहायक अरविंद कुमार सिंह एवम आर ई ए विनय रंजन तिवारी अन्य मौजूद थे।