
Saraikela : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों फरियादी अपने एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर समहरणालय पहुँचे। जहां जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने फरियादियों की समस्याओं से अवगत होकर मामलो को त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिया। इस दौरान सरकार के जनकल्याणकारी योजना जैसे राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले समेत अन्य योजनाओं से संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, रैयती भूमि अधिग्रहण, कांडरा टोल टेक्स के पास स्थित दुकान के सामने से सिनेज बोर्ड स्थानांत्रित करने, खरसावां प्रखंड मे पीसीसी सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी सेविका चयन, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड से नाम हटाने, जोड़ने समेत कई मामले आए। वहीं आंगवाड़ी सेविका चयन सम्बन्धित मामले मे उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जाँच करने तथा कांडरा टोल टेक्स समिति दुकान सामने से बोर्ड हटाने सम्बन्धित मामले मे अंचलधिकारी को उक्त मामले का जाँच क़र नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निदेश दिए।