
Pashchim sinhbhum: राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संभावित जिला आगमन की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गय। भ्रमण के दौरान जिला के अधिकारियो ने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया । इस दौरान जिला उपायुक्त द्वारा बताया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री का आगामी 23 और 24 जनवरी को जिले में संभावित आगमन निर्धारित है। जिसको लेकर आज शहरी क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री शशिंद्र बड़ाइक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री सत्येंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सड़क प्रमंडल के पदाधिकारी और बिजली विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।