अगले 10 दिन में तीन अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह पर उतरेगा

0
fastlive news

एजेंसी: लाल ग्रह पर जीवन की खोज को लेकर अगले 10 दिनों के अंदर तीन अंतरिक्ष यान मंगल पर उतरेंगें। इस तरह एक साथ तीन तीन अंतरिक्ष यान के मगल ग्रह पर उतरने से वहां एक बार फिर चहलकदमी बढ़ गई है। जो तीन अंतरिक्ष यान मगल ग्रह पर उतरेंगे उनमें एक यूएई का यान जो मंगलवार को उतरेगा। दूसरा चीन का आर्बिटर रोवर कोंबो जो यूएई के यान के उतरने के ठीक 24 घंटे के बाद वहां अपना उपस्थिति दर्ज कराएगा। और तीसरा नासा का रोवर काॅस्मिक कैबूज जो 18 फरवरी को मंगल ग्रह पर उतरकर अपनी खोज को आरंभ करेगा। कहा जा रहा है कि इन तीनों अंतरिक्ष यान के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि सदियों पूर्व मंगल ग्रह पर जीवन था या नही। वहीं मंगल ग्रह में जीवन रहने के बारे में पता लगाने के बाद इन सभी अंतरिक्ष यान और एक काम करेगा जो कि उस मंगल ग्रह से मिट्टी का सैंपल लेकर आएगा। जिस मिट्टी से कई तरह की जानकारी हासिल की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!