
नई दिल्ली: कोरोना के कहर से पूरे विश्व आज लाॅकडाउन की स्थिति से गुजर रहा हैं। आज पूरी दुनिया में करीब 300 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था के कई महत्वपूर्ण क्षेत्र ठप पड़ गया है। वहीं विशेषज्ञों की माने तो विश्व में लाॅकडाउन के बाद कोरोना से प्रदूषण तो खत्म हुआ। लेकिन लाॅकडाउन के बाद हवा पहले से भी बदतर हो जाएगी। जानकारों का कहना है कि वातावरण में डस्ट पार्टिकल न के बराबर है। इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि भारत, चीन, अमेरिका, इटली, स्पेन और यूके के कई प्रमुख शहरों में जहरीली गैस का उत्सर्जन थमने से वायु गुणवत्ता बेहतर हुई है।