
:: फिनलैंड ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान को बनाए रखा है
एजेंसी: दुनिया के 153 देशों में सबसे खुशहाल देश की श्रेणी में फिनलैंड पिछले तीन सालों से प्रथम श्रेणी में अपना दबदबा को बनाए रखने में कामयाब रहे है। वहीं इस वर्ष भी UN ने वल्र्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के आधार पर फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया है। यह रिपोर्ट GDP , सामाजिक समर्थन, व्यक्तिगत आजादी और भ्रष्ट्राचार के मामलों के आधार पर फिनलैंड को प्रथम स्थान दिया गया है। अगर पूरे विश्व में खुशहाल देश की श्रेणी में भारत का रिपोर्ट देखा जाए तो भारत 144वां स्थान में आता है।