Latest news
बाघमारा में जहिरा बाबा का पूजा धूमधाम संपन्न, पूजा में बाघमारा विधायक हुए शामिल धनबाद जेल में कुख्यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति ने की बैठक चतरा में दो दिवसीय मतदाता सूची पुनरीक्षन कैम्प का आयोजन गढ़वा में सड़क जागरुकता का आयोजन सशिवि मंदिर बाघमारा में 28 नवंबर से 34वां प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन घरों से 3 लाख रुपये नगद व साढ़े 12 लाख रुपये की जेवर चोरी संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक : संसदीय मंत्री गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलने की परंपरा कृत्रिम बारिश से लिए केंद्र से ले अनुमति: सुप्रीम कोर्ट

अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन की स्थापना के लिए प्रमंडलीय बैठक

0
fastlive news

रांची : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन की स्थापना के लिए हस्तांतरित 150 एकड़ भूमि में भवन निर्माण से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गई। अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन को हस्तांतरित ईटकी आरोग्यशाला की भूमि पर अवस्थित भवन में रह रहे आरोग्यशाला के कर्मियों को भवन खाली कराने के संबंध में आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने आयुक्त मनोज जायसवाल को भवन खाली कराने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में ईटकी आरोग्यशाला के कर्मियों के रहने की व्यवस्था एवं उनके कार्यालय तक आने जाने को लेकर बस की सुविधा उपलब्ध कराने के सुझाव पर विचार करने की बात कही। ईटकी सेनेटोरियम की भूमि पर विभिन्न ब्लॉक में स्थित जर्जर भवनों, नर्सेस हॉस्टल एवं अन्य संरचनाओं को ध्वस्त करने हेतु अंचल अधिकारी ईटकी एवं अधीक्षक, ईटकी सेनेटोरियम, रांची को अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में आयुक्त के सचिव जुल्फिकार अली, अपर समाहर्त्ता राँची, श्री राजेश कुमार बरवार एवं स्टेट हेड अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!