
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राज्य विशिष्ट स्थानीय आपदा (नदी में डूबने) के तहत क्षतिपूर्ति मुआवजा अनुदान की स्वीकृति दी है। अंचल अधिकारी नामकुम के प्रतिवेदनानुसार आवेदिका श्रीमती अनिता टोप्पो, पति स्व० पवन टोप्पो, ग्राम-खिजरी, थाना-नामकुम, जिला-रांची के पति पवन टोप्पो की मृत्यु दिनांक 23.07.2021 को नदी में डूबने से हो गयी थी। मृत व्यक्ति के आश्रित के क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि 4,00,000/- (चार लाख) रूपये मात्र अनुदान स्वीकृति प्रदान की गई है ।