
Ranchi : रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, बुण्डू एवं अनुमंडल पदाधिकारी, बुण्डू के अनुशंसा के आलोक में प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हुई मृत व्यक्ति की क्षति मुआवजा भुगतान को लेकर स्वीकृति प्रदान की है। तमाड़ अंचल के आवेदक सुदर्शन महतो, पिता- गोविन्द महतो, ग्राम- जानुमपीड़ी की माता- सखी देवी की मृत्यु 01 अगस्त 2022 को वज्रपात के कारण हो गई थी। जिसकी क्षतिपूर्ति के आंकलन के अनुसार मृतक के आश्रित को 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि भुगतान की स्वीकृति उपायुक्त द्वारा दी गयी है।