Ranchi : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्गों के लिये मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर समिति द्वारा विचार विमर्श कर लाभुकों का चयन किया गया। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत राँची जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों से कुल 611 लाभुकों का चयन किया गया। इस योजना में अनुसूचित जनजाति के 289, अनुसूचित जाति के 37 एवं पिछड़ी जाति के 285 लाभुक का चयन समिति द्वारा किया गया है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त करते हुए योजना का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के लाभुको का किया गया चयन
0
Share.