:: उपायुक्त ने डॉक्टरों की टीम की प्रतिनियुक्ति के दिए निर्देश
Ranchi : झारखंड के रांची में G-20 के प्रतिनिधियों की बैठक
आगामी 02 एवं 03 मार्च 2023 को प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए लगभग 150 डेलिगेट्स के रांची आने की पूरी संभावना है। बैठक में शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों के खाद्य एवं पेय पदार्थ की जांच की जाएगी। इसे लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन रांची को चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है।
जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि होटल रेडिसन ब्लू में 01 से -04 मार्च 2023 तक ठहरेंगे। प्रतिनिधियों के खाने/पीने हेतु खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ की जांच के लिए 03 पालियों में चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश उपायुक्त ने सिविल सर्जन को दिया है।
03 मार्च 2023 को G-20 की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि पतरातु लेक रिजॉर्ट जाएंगे। यहां पर इनके खाने-पीने के लिए खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ की जांच के लिए सुबह 8:00 बजे से रांची वापस लौटने तक चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश उपायुक्त ने दी है।