रांची : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज़-2 अंतर्गत एकदिवसीय ज़िला स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यशाला का शुभारंभ उपविकास आयुक्त रांची श्री दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यशाला में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत की जानेवाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारियों/कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यशाला के दौरान उपविकास आयुक्त श्री दिनेश यादव ने कहा कि 29 अप्रैल से 5 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान जिला एवं प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। आगे उन्होने कहा कि इस पखवाड़ा के दौरान सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेगें।
स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत 05 मई तक आयोजित की जानेवाली विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम में 2 मई को प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला, 3 मई को जिला, प्रखण्ड, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर स्थित सभी सरकारी पंचायत कार्यालयों, भवन, ग्राम सार्वजनिक स्थलों एवं चिन्हित अपशिष्ट संवेदनशील स्थलों पर स्वच्छता हेतु श्रमदान , अपशिष्ट का संग्रहण, अपशिष्ट का पृथ्क्कीकरण, जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, वृक्षारोपण , स्वच्छता शपथ । 4 मई को स्वच्छता रैली एवं रात्रि चौपाल,
घर-घर प्लास्टिक कचरा का संग्रहण। 5 मई को ग्राम स्तर पर स्थानीय रूप से मजदूर/राजमिस्त्रियों पहचान करना।
कार्यशाला में अभियान के उद्देश्य, विभिन्न विभागों की सहभागिता, सहयोग एवं जिम्मेवारियां जैसे-ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पेयजल का उचित उपयोग जल गुणवत्ता परीक्षण इत्यादि पर चर्चा की गयी।
मौक़े पर निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, रांची पूर्व/पश्चिम, सभी कनीय एवं सहायक अभियंता, स्थानीय स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि, सभी प्रखंड/संकुल समन्वयक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर ज़िला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
0
Share.