
Ranchi : ज़िला सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को आच्छादित करने के लिए प्रखण्डवार छुटे हुए सभी दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन को तिथिवार कैम्प आयोजित करने का निदेश दिया है। उपायुक्त ने दिव्यांगता शिविर को लेकर प्रखण्डवार तिथि का निर्धारण करते हुए इसकी सूचना अविलम्ब उपलब्ध कराने को कहा है।
सर्वजन पेंशन योजना अन्तर्गत 5 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले व्यक्ति को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत होने की स्थिति में योजना का लाभ दिया जाता है।
जिला में मतदाता सूची के आलोक में 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 27359 है जिसके सापेक्षिक कुल 17139 दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से आच्छादित किया जा चुका है। वर्तमान में कुल 10220 दिव्यांग मतदाता “सर्वजन पेंशन योजना से वंचित हैं।
वहीं उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राँची को सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, राँची जिला को सर्वजन पेंशन योजना से वंचित दिव्यांगजनों को चिन्हित करने एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आयोजित होने वाले शिविर में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है।