
Ranchi : धनबाद के चर्चित बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को झारखण्ड हाईकोर्ट कई वर्ष पूर्व के एक मामले में थोड़ी सी राहत दी है । बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को आज हाईकोर्ट में वारंटी को छुड़ाने के मामले में राहत देते हुए नियमित जमानत की सुविधा प्रदान की। मालूम रहे बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो वारंटी को छुड़ाने के मामले में पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद हैं। जानकर सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ढुल्लू महतो को 4 माह से अधिक की कारावास पूरी होने के ग्राउंड पर अदालत ने जमानत दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले में भाजपा विधायक ढुल्लू महतो, राजेश गुप्ता एवं चुनमुन गुप्ता को भी जमानत दी हैं। सजायाफ्ता भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को झारखंड हाईकोर्ट ने नियमित जमानत की सुविधा प्रदान की है.