नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच बनने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस टीम में हेड कोच की नियुक्ति के लिए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर अपना उम्मीदवार के लिए आवेदन किया हैं। टीम इंडिया के हेड कोच के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर सी ए सी को अपना इंटरव्यू देंगे। क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्य टीम द्वारा गौतम गंभीर को इस स्थान के लिए इंटरव्यू में चुनेंगे । कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर इस पद के लिए मात्र एक उम्मीदवार है जो भारतीय क्रिकेट टीम हेड कोच बनने के लिए अपना आवेदन दिए हैं। कहा जा रहा है कि इंटरव्यू ऑनलाइन होगा। जो जूम कॉल पर के साथ सी ए से जुड़ कर सवालों का जवाब करेंगे। मालूम हो कि इसके पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ हेड कोच के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं
हेड कोच के लिए गौतम गंभीर का आज इन्टरव्यू
0
Share.