एजेंसी: कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा की है। यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने थैंक्सगिविंग हाॅलीवेड पर विदेशों में बैठे अमेरिकियों से बात करते हुए की है। जिसमें ट्रंप ने विदेशों में रह रहे अमेरिकियों को यह आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की डिलीवरी अगले सप्ताह या उसके एक सप्ताह बाद से आरंभ हो सकती है। ट्रंप ने इसके आगे कहा कि इस शुरूआती दौर में सबसे पहले कोरोना में कार्य करने वाले फ्रंटलाइन कर्मी, मेडिकल कर्मी और वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
अगले सप्ताह कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी आरंभ हो सकती है: राष्ट्रपति ट्रंप
0 Share.