एजेंसी: भारत समेत विश्व के कई देशों में कोरोना ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर विश्व के कई देशों ने फिर से लाॅकडाउन लगाने पर विचार कर रहा है। हलांकि अभी तक कहीं से अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके पूर्व दूसरी लाॅकडाउन के दौरान इंगलैंड में लोगों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके कारण वहां की पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोके जाने के दौरान झड़प भी हुई थी। इंग्लैंड के अलावा जर्मनी के लोग भी वहां के सरकार के इस लाॅकडाउन के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
दुनिया के कई देशों ने लाॅकडाउन लगाने पर कर रहा है विचार
0 Share.