एजेंसी : पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा को एक मामले में आरोपी बताए जाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा है। वहीं पुर्तगाल के राष्ट्रप्रति मार्सेलो रेबेलो ने भी इन मामलो को देखते हुए एंटोनियो कोस्टा के इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है। कहा जा रहा है कि पुर्तगाल के PM एंटोनियो कोस्टा पर पिछ्ले दिनों हरित 66 हाइड्रोजन परियोजना व लिथियम खनन घोटालों से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगा था। जो इस मामले में उन्हे आरोपी बनाया गया था। पुर्तगाल की पुलिस ने हाल ही में पीएम कोस्टा के घर में छापामारी कर कोस्टा के मुख्य सलाहकार को गिरफ्तार किया था। इन आरोपों के संबंध में PM एंटोनियो कोस्टा ने अपनी ओर से स्पष्ट किया कि वह किसी भी भ्रष्टाचार के मामले में शामिल नहीं थे।
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो ने दिया इस्तीफा
0
Share.