एजेंसी: लंदन मेटल एक्सचेंज का ओपन ट्रेडिंग हाॅल ‘‘ द रिंग’’ अब पूरी तरह से बंद होने के कगार पर है। 144 साल पुराना लंदन का उक्त ट्रेडिंग हाॅल कोरोना महामारी के कारण लागू हुए लाॅकडाउन के वक्त उक्त ‘‘ द रिंगं ’’ को बंद किया गया था। मालूम रहे उक्त मेटल एक्सचेंज का ओपन ट्रेडिंग फ्लोर ‘‘ द रिंग’’ दुनियाभर में धातुओं के बेंचमार्क प्राइस तय करता है। बताया जाता है कि लंदन का यह हाॅल अपने किस्म का दुनिया का एक अकेला ट्रेडिंग फ्लोर था। जहां आमने सामने से हाथ के इशारे से सौदे का काम किए जाते थे। इस मेटल एक्सचेंज के बंद होने से अब कौन सा रास्ता धातुओं के बेंचमार्क प्राइस तय करेगा, यह तो आने वाले दिनों में वहां की सरकार पर निर्भर करता है।
बंद होने के कगार पर लंदन का मेटल एक्सचेंज हाॅल ‘‘ द रिंग’’
0 Share.