एजेंसी : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से युक्रेनी सेना ने
रूस के बेलगोरोद इलाक़े में बमबारी की है। यूक्रेन द्वारा की गई बमबारी से दो बच्चे सहित 20 लोग रूसी शहर के बेलघोरी में मारे जाने की सूचना है । इस बात की पुष्टि करते हैं रूसी अधिकारी ने कहा है कि बेलगोरोद पर यूक्रेनी सेना द्वारा ताबड़तोड़ बमों से हमला किया गया । जिससे इस बमबारी में 20 लोगों की मौत हो चुकी है , और 100 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि युक्रेन सेना द्वारा जहां पर हमला किया गया है वह बेलगोरोद शहर उत्तरी यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है । जिसके कारण यूक्रेनी सेना उस इलाके को निशाना बानाते हुए आसानी से ताबड़तोड़ बमबारी की है।
यूक्रेन के हमले से 20 लोगों की मौत
0
Share.