जनवरी तक सभी अमेरिकियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन वितरण करने का ट्रंप ने लिया फैसला

0
fastlive news

एजेंसी:  कोरोना महामारी से बचने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के प्रत्येक अमेरिकी नागरिक का मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का फैसला लिया है। ट्रंप सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर लिए गए इस तरह के फैसले से आगामी जनवरी माह से लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलना आरंभ हो जाएगा। इस तरह के फैसले की जानकारी अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग और रक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से योजना से जुड़े दस्तावेजों को जारी किया है। इस दस्तावेजों के बीच कोरोना वैक्सीन के वितरण की सारी रणनीति को रेखांकित करने के साथ साथ योजना को धरातल पर उतारकर लोगों तक पहुंचाने की पूरी खाका तैयार किया जा रहा है। क्योंकि पिछले कई महीनों में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में ही बरफाया है। ऐसी स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी ओर से किसी तरह की चुक नहीं होने देने के लिए इस तरह की रणनीति तैयार कर अमेरिका के सभी वर्ग के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन वितरण करने की योजना लेकर आई है। ताकि इस महामारी में कोई भी अमेरिकी दोबारा नहीं आवे।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!