जापान में योशिहिडे सुगा को दिया गया प्रधानमंत्री का पद

0
fastlive news

एजेंसी:  जापान में नए प्रधानमंत्री के पद पर लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता योशिहिडे सुगा को चुने गए है। इस प्रधानमंत्री के पद पर सुगा ने बेहद आसानी से आंतरिक वोट में जीत हासिल की है। बताया जाता है कि इसके पहले जापान के पीएम शिंजो आबे ने अस्वस्थ्य रहने के कारण प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद ही सुगा को नए प्रधानमंत्री के पद दिया गया है। इधर कहा जा रहा है कि पिछले आठ सालों में इस पद पर काबिज होने वाले योशिहिडे सुगा पहले नेता है। इधर सुगा के प्रधानमंत्री के पद पर काबिज होने के बाद उन्हें देश में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!