ट्रंप के लगाए प्रतिबंध को बाइडन सरकार ने किया निरस्त: विदेश मंत्री एंटनी

0
fastlive news

एजेंसी:  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में आईसीसी कर्मियों पर लगाए गए प्रतिबंध को वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन सरकार ने हटा दिया है। इस प्रतिबंध के संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय कर्मियों पर लगे प्रतिबंध को राष्ट्रपति जो बाइडन ने निरस्त कर दिया है। एंटनी ने इस बारे में कहा कि जो प्रबिबंध ट्रंप सरकार ने लगाए थे वे प्रतिबंध अनुचित थे। उन्हांने कहा कि वर्ष 2020 के शुरूआती दौर के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने आईसीसी को अमेरिका के लिए खतरा बताया था। जिसे देखते हुए ट्रंप सरकार ने वर्ष 2020 के सितंबर माह में आईसीसी के अधिकारियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे। जो ट्रंप काल में आईसीसी के अधिकारियों पर लगे आर्थिक प्रतिबंध और वीजा प्रतिबंध को बाइडन सरकार ने अनुचित मानते हुए उसे निरस्त कर दिए है।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!