
एजेंसी : महिला सिख सैन्य अधिकारी कैप्टन हरप्रीत चांडी ने अकेले अंटार्कटिका में 1.397 किलोमीटर की यात्रा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है। ब्रिटिश-भारतीय 33 वर्षीय हरप्रीत चांडी ने माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में बिना किसी के मदद से ध्रुवीय क्षेत्रों में अभियान पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मालूम रहे इसके पूर्व 33 वर्षीया महिला सिख सैन्य अधिकारी कैप्टन चांडी ने साउथ पोल पर अकेले यात्रा कर रिकॉर्ड बनाया था। इस यात्रा को सफल बनाने के बाद से ही उसे लोग पोलर प्रीत के नाम से भी पुकारने लगे। मालूम रहे महिला सिख सैन्य अधिकारी कैप्टन चांडी एक फिजियोथेरेपिस्ट भी हैं।