एजेंसी : कुवैत से इस समय एक बुरी और बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने 86 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए है। उनके निधन की खबर से पूरे कुवेत में शोक है। कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के स्वास्थ को लेकर जो खबर सामने आई है उसमें कहा गया है कि पिछ्ले नवंबर से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी। स्वास्थ संबंधी मामले में वह काफी समय से अस्पताल में भी भर्ती हुए थे। मालूम हो कि शेख नवाफ को वर्ष 2020 में कुवैत की सत्ता सौंपी गई थी। इससे पहले शेख नवाफ वर्ष 2021 में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए अमेरिका के किसी बड़े अस्पताल का दौरा कर अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराई थी।
कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का निधन
0
Share.