
एजेंसी : भारतीय मूल की रिपब्लिकन पार्टी की प्रमुख नेता निक्की हेली 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति के पद पर अपनी उम्मीदवारी पेस कर सकती है। इसके लिए हैली ने पिछले दिनों होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में लड़ने की इच्छा जताई है। हैली ने दो टूक शब्दों में कहा है कि उन्हें लगता है कि वे आने वाले दिनों में अमेरिका के’नई नेता’ के रूप में उभर सकती है। जो देश को एक नई दिशा में ले जा सकने में सफलता हासिल कर सकती है। हैली ने बातों बातों में बाइडेन को लेकर कहा है कि आने वाले दिनों में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन का दूसरा कार्यकाल नहीं होना चाहिए। मालूम रहे भारतीय मूल की निक्की हेली पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कार्यकाल में लुइसियाना स्टेट की गर्वनर के पद पर रहकर देश की सेवा की है।