
एजेंसी : कनाडा के ओन्टारियो में 171 बच्चों के कब्र पाए जाने से वहां के लोगों में काफी नाराजगी तो है ही वहीं इस कृत्य को लेकर पॉप ने गहरे दिल से दुख जताए है। बताया जा रहा है कि जहां बच्चों का कब्र पाए गए हैं वह एक महल में है। जहां सुनियोजित तरीके से इमारत के नीचे 171 बच्चों को दफनाया गया होगा। जानकारों का मानना है कि इन बच्चों को 19वीं सदी में बलपूर्वक चर्च के स्कूलों में डाला गया था। इस कब्र के बारे में वहां के मूल निवासियों के समूह ने बताया है। मालूम रहे कनाडा के मूल निवासी वे लोग हैं, जो अंग्रेजों के शासनकाल के पहले से वहां रहते आ रहे थे। बताया जा रहा है कि कनाडा में मूल निवासियों के बच्चों की कब्र मई 2021 से ही देखा जा रहा हैं।