नई दिल्ली : बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने गृह मंत्री पर सवाल उठाया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि गृह मंत्री सदन में आएं और संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर अपना बयान दें । रमेश ने कहा कि कल जो सुरक्षा चूक हुई वह बहुत गंभीर मामला है। उन्होनें कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक पर कार्रवाई हो रही है लेकिन हम गृह मंत्री से इसपर एक बयान चाहते हैं । उन्होनें कहा कि इस गंभीर विषय पर कल भी हमने मांग की थी और आज भी हम मांग कर रहे हैं। इस विफलता पर उन्होनें दो टूक शब्दों में इतना तो जरूर कहा कि जब तक गृह मंत्री इस मामले में अपना बयान नहीं देंगे तब तक सदन चलने की संभावना बहुत कम है।
संसद की सुरक्षा चूक पर गृह मंत्री दें बयान : सांसद जयराम रमेश
0
Share.