नई दिल्ली : T20 वर्ल्ड कप में भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा जीत दर्ज किए जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। भारतीय टीम को जीत हासिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश देते हुए कहा कि आज देश की 140 करोड़ देशवासी भारत के इस जीत पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि खेल के मैदान में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया है लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव गली और मोहल्ले में देशवासियों का दिल जीतने का काम खिलाड़ियों में किया। उन्होंने कहा कि इस टी 20 विश्व कप को इसलिए भी याद रखा जाएगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में विश्व के इतने देश बीच हुए मुकाबले में भारत के खिलाड़ियों का एक भी मैच नहीं हारना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। पीएम मोदी ने टी 20 विश्व कप में जीत दर्ज करने के बाद सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत के जीत पर दी बधाई
0
Share.