
एजेंसी : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर भारतीयों को “प्रतिभाशाली” और “प्रेरित” करने वाले लोग बताकर तारीफ की। यह तारीफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चार नवंबर को रूस के एकता दिवस के अवसर पर कही। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि आने वाले दिनों में भारत में बहुत संभावनाएं हैं जो इसमें कोई संदेह नहीं है। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से विश्व को कहा कि भारत विकास के मामले में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करेगा। इस बात की पुष्टि वहां के किसी अधिकारी की ओर से तो नही किया गया है लेकिन पुतिन द्वारा भारत को तारीफ करने वाले इस बात की पुष्टि रॉयटर्स अनुवाद में कई गई है।