तालिबान ने अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू किया

0
fastlive news

एजेंसी:  तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के कई इलाकों में कब्जा किए जाने के बाद ही अपनी हुकूमत चलाना आरंभ कर दिया है। इसके लिए पिछले दिनों तालिबान की ओर से अफगानिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में शरिया कानून को लागू कर वहां के लोगों पर दवाब बनाया जा रहा है। तालिबानियों द्वारा वहां जिन कानूनों को पालन करने का आदेश जारी किया जा रहा है उनमें मुख्य रूप से छोटे से छोटे अपराधों पर मौत की सजा, महिलाओं को जिहाद अल – निकाह के लिए मजबूर करना, संगीत या ऑडियो विजुअल मनोरंजन के उत्पादन और वितरण पर प्रतिबंध लगाना, महिलाओं को टैक्सी की सवारी करने से मना करना, महिलाओं को हमेशा बुर्का पहनना, महिलाओं को पुरूषों के बिना घरों से बाहर जाने से मना होना तथा पुरूषों को दाढ़ी बढ़ाने के लिए मजबूर करना आदि कानून शामिल है।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!