बाघमारा । बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरोरा चेक पोस्ट के समीप रहने वाला 52 वर्षीय महेंद्र नोनियां ने शुक्रवार सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी के बेनीडीह भूमिगत खदान के बारूद विभाग में कार्य करता था। सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस ने मृतक के आवास पहुंची और पंचनामा कर महेंद्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल सका हैं।
बरोरा में बीसीसीएल कर्मी ने फंदे में झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली
0
Share.