ऐपल डिवाइस को टाइटेनियम से बनाने पर कर रही है विचार

0
fastlive news

एजेंसी:  कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अपने डिवाइसेज को टाइटेनियम से बनाने पर विचार कर रही है। इसके लिए ऐपल अपने यूजर्स को प्रीमियम अनुभव देने के लिए छोटी छोटी बातों का भी खास ध्यान रख रही है। जिसके मद्देनजर यूजर्स को डिवाइस पर ढेर सारे फिंगरप्रिंट्स देखने की वजह से परेशान होना न पड़े इसके लिए कंपनी ने एक नया तरीका अपनाते हुए डिवाइस को टाइटेनियम से बनाने पर विचार किया हैं। कहा जा रहा है कि इसके पूर्व ऐपल डिवाइसेज के मेटल सरफेस पर फिंगरप्रिंट्स और उंगलियों के निशान दिखने लगते थें। जिसके कारण कंपनी ने इस तरह का सोंच रखा है। जो आने वाले दिनों में ऐपल ने टाइटेनियम से ही आईफोन और आईपैड का निर्माण कर सकती है।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!