मेकअप करें सावधानी से वरना डेमेज हो सकती है स्किन

0
fastlive news

स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखने के लिए आजकल ज्यादातर लड़कियां रोजाना ही मेकअप की हेल्प लेती हैं, अगर आप कभी-कभी यानि की सिर्फ़ ओकेजनली मेकअप करती हैं तो कोई बात नही, लेकिन आप रोज़ाना मेकअप करती हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि मेकअप आपकी स्किन को डैमेज कर उसे बेजान बना देता है, अगर आप भी अपनी स्किन से करते हैं प्यार तो इन बातों का ज़रूर रखें ख्याल वरना आपकी स्किन भी हो जाएगी बेजान और खो देंगी आप अपनी स्किन की खूबसूरती और इन बातों का ख्याल रखे.

–दिन के वक्त डार्क कलर या शैडो लगाने से बचें और अगर लगाना ही है तो न्यूट्रल कलर का ही इस्तेमाल करें.

–दोपहर के वक्क्त लिपस्टिाक लगाते समय ग्लॉस का इस्तेमाल करना बेहद ज़रूरी है.

–चेहरे को पूरी तरह से साफ़ करने के बाद ही मेकअप करें, अगर आपक गंदे फेस पर मेकअप लगाती हैं तो आपके चेहरे की खूबसूरती तो बढ़ जाएगी लेकिन आपको स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है.

–गलती से भी दिन के मेकअप में ग्लिटर का इस्तेमाल ना ही करें क्योंकि ग्लिटर आपकी स्किन को दिन में भी चमकदार बना देगा जो देखने में बेढ़ंगा लगता है.

–दिन का मेकअप ज्यादा तड़क-भड़क वाला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। वरना लोग आपका मज़ाक ही बनाएंगे.

–दिन में मेकअप करते समय काजल का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपकी आंखों की खूबसूरती दोगुनी हो जाएं.

–दिन में धूप और गर्मी के कारण आपके चेहरे से मेकअप कहीं गायब ही हो जाता है इसलिए मेकअप करने से 20 मिनट पहले संस क्रीम ज़रूर इस्तेमाल कर लें|

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!