
नई दिल्ली ; ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर AD-1 का परीक्षण किया। इस मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण होने से देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परीक्षण से जुड़ी डीआरडीओ और अन्य टीमों को बधाई दी है। मिसाइल के दूसरे चरण का परीक्षण सफल होने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि मिसाइल सभी लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल की खासियत को बताते हुए कहा कि इस मिसाइल को एडवांस टेक्नोलाजी वाले एक विशेष प्रकार के इंटरसेप्टर के रूप में तैयार किया गया है। राजनाथ ने कहा कि दुनिया के बहुत ही कम देशों में इस तरह के टेक्नोलॉजी वाले मिसाइल उपलब्ध है।