
नई दिल्ली : मंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज सोमवार को दिल्ली में एक रोड शो किया । इस रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किया गया था । जिसमें रोड शो के दौरान वहां के कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया ।प्रधानमंत्री का भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने से पहले यह रोड शो संपन्न हुआ । रोड शो का शुभारंभ सरदार पटेल चौक से सांसद मार्ग के बीच किया गया। जहां मौजूद भाजपा के कई प्रदेशों के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने स्वागत किया । इसके अलावा उत्तराखंड से आए बीजेपी के कार्यकर्ताओं और कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो करने से पहले अपने प्रदेश के संस्कृति प्रस्तुत कर संस्कृति को याद दिलाई । इस रोड शो के दौरान सभी तरह की सुरक्षा एवं स्वागत संबंधी सभी तरह की व्यवस्था भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया था। इसके बाद कार्यकारिणी की बैठक आरंभ हुई।