नई दिल्ली : इस वर्ष भारत में मानसून पर खतरा मंडराने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि जून से अगस्त के बीच अल नीनो भारत में सक्रिय होने के कारण मानसून पर खतरा होने की संभावना है। जून से अगस्त के बीच अल नीनो सक्रिय होने के कारण सामान्य से कम बारिश होगी। जानकारों का कहना है कि अल नीनो की स्थिति बनने का अनुमान 49% और सामान्य स्थिति रहने का अनुमान 47% है। विशेषज्ञों की बात पर यकीन किया जाय तो अल नीनो के जुलाई से सितंबर तक 57% सक्रिय होने का अनुमान है। इसके पूर्व अमेरिकी मौसम एजेंसी ने जनवरी में भी ऐसा ही अनुमान लगाया था ।
अल नीनो के कारण भारत में सामान्य से कम हो सकता है वर्षा
0
Share.