मुंबई : महाराष्ट्र में रविवार अहले सुबह वालुज एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री में मौजूद लोगों में से छह लोग आग की चपेट में आ गए। जिससे वह पूरी तरह जल गया और उन व्यक्ति की मौत जलने से हो गई। घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों को दी गई । सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे औरआग को बुझाने में जुट गए ।हालांकि आग को बुझाने में दमकल विभाग के कर्मियों को कई घंटे लगे पर पूरी तरह आग बुझाने में सफल नहीं हो पाए थे। आग बुझाने का काम जारी था। घटना के संबंध फैक्ट्री के अधिकारियों कहा की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना अहले सुबह करीब 2:15 बजे मिली। घटना के सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी । इसके पूर्व ही आग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो चुकी थी । इस फैक्ट्री के जलने से अभी तक कितनी की नुकसान एवं अन्य की कितनी क्षति हुई है इसकी कोई अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । फिलहाल दमकल विभाग के कर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं।
महाराष्ट्र के फैक्ट्री में भीषण आग से 6 की मौत
0
Share.