वैश्विक व्यापार सुविधा रैंकिंग में भारत बेहतर

0
fastlive news

नई दिल्ली:  डिजिटल और टिकाऊ व्यापार पर वैश्विक व्यापार सुविधा रैंकिंग में दो साल के दौरान भारत की उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। विश्व के 143 देशों के रैंकिंग में भारत ने ताजा सर्वे में उल्लेखनीय छलांग लगाते हुए 2021 में 90.32 प्रतिशत अंक हासिल की है। वहीं भारत को वर्ष 2019 के सर्वे में 78.49 अंक मिला था। यह सर्वे सीबीआईसी के सुधारों का रैंकिंग पर असर पड़ा है। भारत का वैश्विक स्तर पर यह अंक एशिया प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक आयोग के ताजा सर्वे के आधार पर मिला है। इस तरह भारत कोरोना काल के दौरान वैश्विक व्यापार सुविधा रैंकिंग में छलांग लगाकार विश्व में अपना एक जगह बनाने में सफल रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!