देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत हुई

0
fastlive news

नई दिल्ली : देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस मंगलवार को निजामुद्दीन एवं आगरा कैंट स्टेशन के बीच नियमित रूप से चली, रेल मंत्री सुरेश प्रभु मंगलवार सुबह 10 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस (12049/12050) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उद्घाटन रन में यह ट्रेन आगरा कैंट पहुंचेगी, वहां से वापसी में इसका नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा और यह अपने निर्धारित समय शाम 5.50 बजे चलेगी और शाम साढ़े सात बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.

 गतिमान एक्सप्रेस की खास बातें :-

100 मिनट में 200 किमी दोड़ेगी.

यह देश की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन होगी जो दिल्‍ली से आगरा के बीच चलेगी, ट्रेन 100 मिनट में 200 किमी का सफर तय करेगी, फिलहाल भोपाल शताब्‍दी इस रूट पर 117 मिनट में दिल्‍ली से आगरा पहुंचती है.

गतिमान एक्‍सप्रेस का किराया शताब्‍दी से 25 प्रतिशत ज्‍यादा होगा, यात्रियों को पूर्णत: एसी चेयरकार के लिए 690 रुपए और एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास के लिए 1365 रुपए देने होंग.

ज्‍यादा किराया होने के चलते इस ट्रेन में यात्रियों को विमान जैसी सुविधाएं देने की तैयारी है.

ट्रेन में विमान की तरह ट्रेन होस्‍टेस होंगी जो यात्रियों को ट्रॉली की मदद से नाश्‍ता, चाय और खाना सर्व करेंगी|

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!