उगादी उत्सव में 13 से अधिक बच्चें घायल

0
fastlive news

अमरावती : उगादि उत्सव के मौके पर आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्ना तेकुर गांव में आज एक घटना घटी हैं। इस घटना में 13 से अधिक बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्ना तेकुर गांव में उगादी उत्सव समारोह का आयोजन किया गया था। इसी उत्सव में भीड़ में करंट प्रवाहित हो गया । इस प्रवाहित करंट से 13 से अधिक बच्चें विद्युत की चपेट मे आकर घायल हो गए। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में घायल सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर वहां के अधिकारी ने बताया कि रथ को चलाने वाले विद्युत जनरेटर के कारण वहां करंट प्रवाहित हो गया। जिससे बच्चें घायल हो गए।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!