मोबाइल इंटरनेट और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल सावधानी से करें कही ठगी का शिकार न हो जाए

0
fastlive news

रांची : विज्ञान जैसे जैसे पाँव पसार रही है वैसे वैसे लोगों के सामने कई चुनोतियाँ भी आ रही है, लोगों की लाइफस्टाइल बदली तो लोगों ने ठगी के तरीके बदल दिए मोबाइल इंटरनेट और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के कारण लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं साथ ही शॉपिंग और भुगतान के लिए ए टी एम का प्रयोग क्या बढ़ा नए तरह के शातिर लुटेरों ने ए टी एम के जरिये ठगी करना शुरू कर दिया इसलिए हम आपको आगाह करते हैं कि अगर आप करते है एटीएम कार्ड यूज तो जरा हो जाए सावधान क्योकी इन दिनों आपको ठगी का शिकार बनाया जा सकता है, दरअसल इन दिनों कुछ अज्ञात लोग आप को फोन करते है और आपसे से कुछ गुप्त जानकारी मांगते है और इसके बाद आपके एकाउन्ट से रुपए निकाल लेते है.

कैसे करते हैं ठगी

सबसे पहले आपके पास एक फोन आता है और सामनें वाला आपनें आप को बताता है की वो हेड ब्रांच से बोल रहा है, फिर वो आपसे कहेगा की आपका एटीएम क्राड ब्लॅाक कर दिया गया है, फिर एटीएम को खोलनें के लिए वो आपसे आपका कार्ड नम्बर पुछता है और अगर आप उसकी बातों में आ गये और आपना पिन कोड बता दिया तो आपके एकाउन्ट से रुपए निकल जाते है.

आपको बता दे की कभी भी बैंक आपसे कोई भी गुप्त जानकारी फोन पर नही पुछता है अगर आपसे कोई गुप्त जानकारी पुछता है तो समझ जाए की आपको ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, और फोन पर कभी भी गुप्त जानकारी न साझा करे|

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!