कनाडा के ओटेरियो में लगाया गया चार सप्ताह के लिए लाॅकडाउन

0
fastlive news

एजेंसी:  कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए कनाडा सरकार ने ओंटेरियो में चार सप्ताह तक के लिए लाॅकडाउन लगा दिया है। इस लाॅकडाउन के दौरान जरूरी सामानों के दुकानों को खुलने के आदेश दिए गए हैै। लेकिन होटल – रेस्टोरेंट, पर्सनल केयर और जिम सहित कई भीड़भाड़ वाले जगहों को बंद करने का आदेश जारी किया है। वही कनाडा सरकार ने जिन जरूरी सामान वालें जगहों को खुले रखने का आदेश जारी किया है उन प्रतिष्ठानों में भी 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को वहां रहने की इजाजत नहंी दी है। कनाड़ा में लाॅकडाउन लगाए जाने के बाद ही पाकिस्तान सरकार ने भी अपने देश के सिंध प्रांत में अगले 10 दिनों के लिए सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने का आदेश जारी किया हैं। इतना ही नही कनाडा के अलावा ब्राजील में भी एक दिन में 91 हजार से ज्यादा मरीज पाए जाने के बाद वहां के सरकार के हाथ पांव फुलना आरंभ हो गया है। अब देखना है अगले 10 दिनों के अंदर कनाडा में कोरोना कितना भंयकर रूप लेता है इसके बाद ही वहां की सरकार अगला कदम उठाने की बात सोंचेंगें।

Share.

About Author

Leave A Reply

Translate »
error: Content is protected !!