
एजेंसी : ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक द्वारा ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के आरोप में उन पर जुर्माना लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कहा जा रहा है कि लंकाशायर क्षेत्र में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ट्रैफिक नियम का उलंघन करते हुए कार चलने के दौरान सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो बना रहे थे। जो पीएम द्वारा बनाए गए विडियो सोशल मीडिया पर बहुत जल्द वायरल हो गया। जो विडियो लंकाशायर पुलिस के नजर में आ गया। हालांकि विडियो वायरल होने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने दो दिन पहले ही इस मामले में माफी मांग चुके हैं। लंकाशायर पुलिस ने पीएम के खिलाफ़ शुक्रवार को ही एक्शन में लेकर कर्रवाई आरंभ कर दी। पुलिस ने कर्रवाई करते हुए पीएम सुनक पर 50 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है