
नई दिल्ली : दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर हालकनामा में कोर्ट की ओर से कहा गया है कि कृत्रिम बारिश कराए जाने को लेकर केन्द्र सरकार से अनुमति ले। मालूम हो कि पिछ्ले दिन शहर में बढ़े वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली के मुख्य सचिव ने कृत्रिम बारिश कराने का एक हलफनामा प्रस्ताव रखा था। वहीं कोर्ट ने हलफनामा पर दिल्ली
सरकार से पूछा कि अदालत को कृत्रिम बारिश की योजना में हस्तक्षेप क्यों करना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश देते हुए शहर में कृत्रिम बारिश कराए जाने को लेकर दिल्ली सरकार को केंद्र से अनुमति लेने को कहा है। मालूम हो कि दिल्ली में फिलहाल वायु प्रदूषण काफी विकराल रूप ले लिया है। जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।