बाघमारा । महाशिवरात्रि के पावन बेला में शुक्रवार को बाघमारा क्षेत्र के शिव मंदिरों में भगवान शिव मां पार्वती की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से जुटने लगी। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र व पुष्प अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव भोलेनाथ मां पार्वती एवं नंदी की पूजा अर्चना करते हुए मनोकामना पूर्ण होने की आशीर्वाद मांगी। बाघमारा क्षेत्र के दर्जनों शिव मंदिर को रंग बिरंगी लाइट व पुष्प से सजाया गया था। बाघमारा ठाकुबाड़ी बाड़ी में शिव बारात व झांकी निकली गई। शिव मदिरों में भक्ति गानों एवं शिव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बाघमारा थाना परिसर स्थित राज राजेश्वर शिव मंदिर, डुमरा राजबाड़ी शिव मंदिर, भीमकनाली, माटिगढ़, तेलोतांड, जमुआटांड़, केसरगढ़ आदि स्थानों में शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।
बाघमारा क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से महाशिवरात्रि मनाया
0
Share.