नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर देश के नागरिकों को एक तोहफा दी है। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती आज ही से की है । जो पूरे देश में लागू भी हो चुकी है। इस तरह कटौती की गई दामों के साथ नहीं दामों को पूरे देश में लागू कर दिया गया है। इसके पूर्व उजाला योजना के लाभार्थियों को₹200 का सब्सिडी मिलती थी जो यह घोषणा होने के बाद अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ₹400 का फायदा होगा। इसे लागू करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा 75 लाख लोगों को उज्जवला कनेक्शन भी दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 75 लाख में उज्जवला कनेक्शन दिए जाने के बाद अब 33 करोड लोगों को इसका फायदा सीधे तौर पर मिलने जा रहा है। इस योजना को लागू करने के बाद सरकार पर इसका 7680 करोड़ रूपया का बोझ आने का अनुमान है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती
0
Share.