
नई दिल्ली : दिल्ली सहित आसपास पड़ोसी राज्यों में शनिवार कड़ी सीकदार पढ़ने की पूरी संभावना। मौसम विभाग 14 जनवरी 19 जनवरी तक दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड कर सकती है । वहीं दिल्ली में हल्की बारिश भी हो सकती है। भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पारा -4 डिग्री तक जा सकता है। जिससे लोगों में हाड़ कपाती ठंड लगने की पूरी सम्भावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसमे कहा गया है कि 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक ठंड चरम पर रह सकती है।