रांची : भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सूत्रधार कांग्रेस सुप्रीम राहुल गांधी आज झारखंड की धरती पर प्रवेश कर अपना कदम रखेंगे । राहुल गांधी झारखंड के संथाल परगना जिले में प्रवेश कर अपनी इस यात्रा का शुभारंभ कर झारखंड के लोगों को अपनी बात साझा करेंगे । राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर पार्टी के नेताओं ने जगह-जगह भव्य तरीके से स्वागत की तैयारी की है । राहुल गांधी अगले 8 दिनों तक झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर इस यात्रा का विशेष जानकारी लोगों को देंगे । कहा जा रहा है कि राहुल गांधी झारखंड में करीब 800 किलोमीटर से भी अधिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा का भ्रमण करेगें । मालूम हो कि पिछले महीने 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शुभारंभ राहुल गांधी ने मणिपुर से की थी।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी का आज झारखंड में होगा प्रवेश
0
Share.